Huawei P40 Pro और Huawei P40 के स्पेसिफिकेशन लीक की तस्वीरें भी सामने आई है|
Hello Guys आपको इस पोस्ट मे बताया जाएगा कि कंपनी ने Huawei P40 Pro और Huawei P40 की जानकारी को लीक कर दिया है| जिसके फीचर क्या है, कब लॉंच हो रहा है|
Friends आपको इस पोस्ट मैं आपको huawei p40 pro full specification , huawei p40 pro price , humaari p40 pro release date के बारे में जानकारी मिलेगी ।।
Huawei P40 Pro और Huawei P40 के स्पेसिफिकेशन लीक की तस्वीरें भी आईं सामने आई है| Huawei P40 सीरीज़ के फ्लैगशिप स्मार्टफोन 26 मार्च को लॉन्च होंगे|
इन फोन को लॉन्च से पहले हमें हुवावे पी40 सीरीज़ स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता लग चुका है । इस फोन के डिज़ाइन,स्पेसिफिकेशन और कैमरा को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं ।
हुवावे पी40 सीरीज़ में Huawei P40 , Huawei P40 Pro और Huawei P40 Lite E लॉन्च होंगे ।
खबर तो यह भी है कि इस लॉन्च में Huawei P40 Pro PE (Premium Edition) से भी पर्दा उठाया जा सकता है|हालांकि,अब एक नई जानकारी सामने आई है जिससे हुवावे पी40 और हुवावे पी40 प्रो के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ चुका है ।.
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने Huawei P40 और Huawei P40 Pro के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है । अग्रवाल ने इन स्पेसिफिकेशन को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है
इनके अलावा दोनों फोन के कुछ रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) भी शेयर किए गए हैं|.
इशान अग्रवाल के अनुसार,
हमारी जानकारी के अनुसार huawei P40 का price india मे ₹73,990 हो सकता है ।।
ऐसे ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ ।।
Thank you so much......
Huawei P40 Pro और Huawei P40 के स्पेसिफिकेशन लीक की तस्वीरें भी आईं सामने आई है| Huawei P40 सीरीज़ के फ्लैगशिप स्मार्टफोन 26 मार्च को लॉन्च होंगे|
इन फोन को लॉन्च से पहले हमें हुवावे पी40 सीरीज़ स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता लग चुका है । इस फोन के डिज़ाइन,स्पेसिफिकेशन और कैमरा को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं ।
Huawei series of phones
हुवावे पी40 सीरीज़ में Huawei P40 , Huawei P40 Pro और Huawei P40 Lite E लॉन्च होंगे ।
Huawei P40 Pro PE (Premium Edition)
खबर तो यह भी है कि इस लॉन्च में Huawei P40 Pro PE (Premium Edition) से भी पर्दा उठाया जा सकता है|हालांकि,अब एक नई जानकारी सामने आई है जिससे हुवावे पी40 और हुवावे पी40 प्रो के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ चुका है ।.
Huawei phone series के कुछ खुलासे ??
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने Huawei P40 और Huawei P40 Pro के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है । अग्रवाल ने इन स्पेसिफिकेशन को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है
इनके अलावा दोनों फोन के कुछ रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) भी शेयर किए गए हैं|.
Huawei P40 Pro full specifications (rumoured)
इशान अग्रवाल के अनुसार,
- हुवावे पी40 प्रो फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन होगी
- इस टिप्सटर ने पहले कुछ रेंडर्स साझा किए थे,जिसमें हुवावे पी40 प्रो फोन के कुछ रंगों के विकल्प देखने को मिले ।
- ये कलर वेरिएंट हुवावे के फ्लैगशिप पोर्टफोलियो का हिस्सा होंगे ।
- इसके अलावा इशान अग्रवाल का यह भी कहना है कि हुवावे अपने LeicaUltraVision कैमरा से लेंस होगे
- ये दोनो फोन लीक के अनुसार,हुवावे पी40 प्रो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा|
- 40मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर,12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर (ToF) से होगा।
- यह भी बताया गया है कि तस्वीरों के लिए हुवावे पी40 प्रो में हुवावे का एक्सडी फ्यूज़न इंजन दिया जाएगा । वहीं , हुवावे पी40 प्रो का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा , डेप्थ सेंसर के साथ । पुरानी रिपोर्ट्स में हुवावे पी40 सीरीज़ के स्मार्टफोन में विज़नरी फोटोग्राफी फीचर होने का दावा किया गया था।.
- हुवावे पी40 प्रो फोन 4200 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा,जिसे 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- जानकारी के मुताबिक यह भी सामने आ चुका है कि इस फोन को 40/27 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।अगर,यह दावा सही साबित होता है कि हुवावे पी40 प्रो मार्केट में सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग डिवाइस होगा|
- खबर है कि हुवावे पी40 प्रो फोन हुवावे फ्लैगशिप किरिन 990 प्रोसेसर के साथ आएगा,जिसमें 5जी सपोर्ट मौजूद होगा|
- इससे पहले भी रिपोर्ट आ चुकी है कि हुवावे पी40 प्रो फोन किरिन 990 5जी चिपसेट के साथ आएगा,इसके साथ यूज़र्स को 8 जीबी रैम मिलेंगे|
Huawei P40 specifications ( rumoured )
- हुवावे पी40 प्रो के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स के साथ इशान अग्रवाल ने Huawei P40 5G के भी कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है ।
- टिप्सटर के अनुसार,हुवावे पी40 5जी फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा|
- माना जा रहा था कि हुवावे पी40 में 6.57 इंच का डिस्प्ले आएगा।
- डिस्प्ले के अलावा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हुवावे पी40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
- फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे ।
- पी40 में भी हुवावे एक्सडी फ्यूज़न इंजन होने की बात कही गई है।
- फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
- अग्रवाल द्वारा साझा किए रेंडर में होल-पंच कटआउट के साथ दो कैमरे नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि दूसरा डेप्थ सेंसर होगा।
- इस फोन में 30x जूम क्षमता भी होगी। हुवावे पी40 में किरिन 990 5जी चिपसेट दिया जा सकता है ।
- इसके अलावा फोन की बैटरी 3800 MaH की होगी।
Huawei P40 pro price in india
हमारी जानकारी के अनुसार huawei P40 का price india मे ₹73,990 हो सकता है ।।
Huawei p40 pro release date
Release date may be - march 26 , 2020 (expected )
ऐसे ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ ।।
Thank you so much......
0 Comments